डेटा दुनिया का सबसे मूल्यवान संसाधन – डॉ. सयंतनी रॉय चौधरी
पटना : मदर वेरोनिका एक्सीलेंस एंड इनोवेशन सेंटर (एमवीईआईसी),पटना वीमेंस कॉलेज ने छात्र परिषद 2022 के सहयोग से पटना महिला कॉलेज ने शनिवार को “कॉर्पोरेट जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल – डेटा प्रवाह” विषय पर छात्र कैरियर विकास की एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. सयंतनी रॉय चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल, कोलकाता थी।
इस व्याख्यान कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर आलोक जॉन, डीन, नेशनल, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज (एनआईसीसीएस), पटना वीमेंस कॉलेज के स्वागत भाषण से हुई।
डॉ. सयंतनी रॉय चौधरी ने डेटा प्रवाह के महत्व और कॉर्पोरेट जीवन में इसके उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को सही निर्णय की ओर जाने का सही तरीका भी बताया और छात्रों को सफलता के मार्ग की ओर निर्देशित किया। सत्र के अंत में उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे मूल्यवान संसाधन अब तेल नहीं, बल्कि डेटा है।