Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जिस महिला विधायक को सीएम ने कहा था सुंदर, वे बोलीं- मिलकर दूर करेंगे गलतफहमी

पटना :  एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान भाजपा महिला विधायक निक्की हेंब्रम के महुआ से संबंधित सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर चल रहा मामला अब समाप्त हो गया।

दरअसल, एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान भाजपा विधायक निक्की हेम्ब्रम द्वारा उठाए गए सवालों के बीच में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आप बहुत सुंदर हैं लेकिन आपको यह मालूम होना चाहिए कि आदिवासियों के लिए हमने क्या किया है। जिसके बाद भाजपा विधायक निक्की हेम्ब्रम ने इसको लेकर पार्टी फोरम में अपनी बातों को रखा था। जिसके बाद इस मामले को लेकर निक्की हेम्ब्रम ने बिहार विधानपरिषद में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की और उनके सामने अपना पक्ष रखा।

वहीं, उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निक्की हेंब्रम ने कहा कि जो गलतफहमी है, उसे मिल बैठकर सुलझा लेंगे। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जी मेरी बात को ठीक ढंग से नहीं समझ सके थे। यही वजह रही है कि इस मसले पर विवाद बढ़ गया। महुआ का मामला उनके क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसलिए वो अब भी इस मुद्दे को सीएम के सामने रखेंगी।

मुख्यमंत्री ने बतौर अभिभावक इस मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की

वहीं, इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि निक्की हेंब्रम द्वारा अपनी बात रखी गई थी, उसके बाद मुख्यमंत्री ने बतौर अभिभावक इस मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की। इस मामले को लेकर जदयू और भाजपा के बीच कोई अंतर विरोध नहीं है। भ्रम की स्थिति के कारण मुख्यमंत्री जी ने जो टिप्पणी की थी, उससे उन्हें दुख पहुंचा है, लेकिन अब इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है।

दुसरी तरफ, भाजपा की महिला विधायक ने कहा कि महुआ के वैकल्पिक इंतजामों के लिए मैं अभी भी अडिग हूं। महुआ पर प्रतिबंध से गरीब तबके के लोगों को आर्थिक पीड़ा से होकर गुजरना पड़ रहा है। महुआ को लोग सिर्फ शराब के रूप में देखते हैं। शराबबंदी उचित है, इससे हमारे समाज का उत्थान नहीं होता। लेकिन किसी के आर्थिक रिसोर्स को अगर आप खत्म कर देंगे तो यह उसके साथ अन्याय है। सीएम को चाहिए कि वे मध्यप्रदेश की तर्ज पर महुआ प्रोसेसिंग की वैकल्पिक व्यवस्था करें।