पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इस बीच बिहार के लगभग सभी राजनीतिक दलों द्वारा किसी न किसी प्रकार से बिहार वासियों को मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों की मदद करने के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं।
बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजेश झा ‘राजू’ ने बताया कि अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, जमुई, कटिहार, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवगछिया, बांका, नालंदा और नवादा जिले के लिए फोन नंबर- 6200 826 297 जारी किया गया है।
वहीं मधुबनी, सहरसा, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, और खगड़िया के लिए 6200 8262 86 नंबर जारी किया गया है।
इसके साथ ही बाढ़, पटना ग्रामीण, पटना महानगर, गया, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर एवं भोजपुर के लिए 620 082 6301 नंबर है।
जबकि छपरा, मोतिहारी, बगहा, बेतिया, रक्सौल, ढाका, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के लिए 6200 826 288 जारी किया गया है। भाजपा की तरफ से टॉल फ्री नंबर 104 भी रिलीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष् डॉ. संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर कोविड- 19 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलावार हेल्पलाइन जारी कर दिया गया है जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार हेल्प डेस्क पर लोगो की समस्या को सुनेंगे और उसके यथासंभव समाधान का प्रयास करेंगे।