Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

इंतजार हुआ खत्म, 17 अगस्त से शुरू होगी रेलवे ग्रुप D की परीक्षा, जानें कब तक होगा आयोजन

पटना : रेल भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 17 अगस्त से कराई जाएगी। इसके साथ ही आरआरबी ने साफ कर दिया है कि अभ्यर्थियों को दो परीक्षा देना होगा। बोर्ड ने एक प्रारंभिक और दूसरा मुख्य परीक्षा कराने का फैसला लिया है।

जानकारी हो कि,इस परीक्षा के लिए देशभर से एक करोड़ 18 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के करीब एक लाख तीन हजार युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। वहीं,इस रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बिहार से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बात करें तो इनकी संख्या लगभग 25 लाख के आसपास होगी। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा अलग-अलग चरणों में लगातार दो महीनों तक आयोजित करवाई जाएगी। या परीक्षा प्रत्येक दिन 3 पालियों में आयोजित करवाई जाएगी।

गौरतलब हो कि, इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी जताया गया था जिसके बाद उच्चस्तरीय कमेटी इसमें बदलाव कर पूर्व की तरह एक परीक्षा कराने का निर्णय लिया। दूसरे संशोधन में डेढ़ गुना अभ्यर्थी बुलाना तय किया। अब तीसरे संशोधन में रिक्तियों की संख्या के बराबर अभ्यर्थी बुलाना तय किया है। तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें सीधे रिजल्ट जारी किया जाएगा।

मालूम हो कि, रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से वर्ष 2019 के जनवरी महीने में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। लेकिन बीच में बीच में कुछ परेशानियों के कारण इसे तीन बार संशोधन भी करना पड़ा और अंतिम बदलाव से अवस्थी कुछ ज्यादा ही परेशान हो गए थे और अभ्यर्थियों द्वारा इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी जताया गया था जिसके बाद रेलवे को कुछ परिवर्तन करने पड़े थे। हालांकि, अब इन विरोधियों और को समझा लेने के बाद रेलवे ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।