बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने ली आखरी सांस, 98 साल की उम्र में हुआ निधन
दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वो 98 साल के थे। आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
मालूम हो कि दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट जाता है। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था।
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं। दिलीप कुमार ने आसमा साहिबा से भी शादी की थी, हालांकि ये शादी सिर्फ 1983 तक चली थी। लेकिन सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा।
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी। उन्होंने करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालंकि 1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक भी लिया। जिसके बाद इन्होंने 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की।
इसके बाद दिलीप कुमार ने शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991) जैसे अनेकों फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई। वहीं उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी गमगीन हैं।