कोरोना जांच के लिए राज्य सरकार ने पटना में 25 जगहों पर शुरू किया रैपिड एन्टीजेन टेस्ट
पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि अब राज्य में प्रतिदिन 20 हजार जांच सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री के आदेश को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पटना जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारम्भ किया गया है। रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से अब कोरोना का परिणाम आधा घंटे में आ रहा है, जिससे काफी संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है।
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को काबू में लाने का हरसभंव प्रयास और कोरोना से पीड़ित लोगों का समुचित उपचार किया जा रहा है। मुख्यालय से इसकी लगातार माॅनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि कोरोना से पीड़ित मरीजों को बेवजह परेशानी न हो।
मालूम हो कि बिहार में अबतक कोरोना से 23,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इलाज के बाद 14,997 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 173 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं 8129 लोगों का इलाज जारी है।