Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पारस के हुए आकाश, तेज ने कहा : लोकत्रंत्र में सबको आजादी

पटना : राजद के हसनपुर विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने करीबी छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने के बाद पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचते ही तेजप्रताप यादव इस राजनीतिक घटना को लेकर कहा कि लोकत्रंत्र में सबको आजादी है।

आकाश लोजपा छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति तेजप्रताप बयानों की वजह से गरमाई हुई है और राजद में उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में जिस आकाश यादव को लेकर तनातनी हुई उसी आकाश ने शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (पारस) गुट की सदस्यता ग्रहण कर ली है। छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष आकाश को पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज  ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर आकाश को लोजपा छात्र इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनित कर दिया गया है।

मीडिया को नुकसान, मुझे नहीं

वहीं, दूसरी तरफ पिछले दिनों दिल्ली गए राजद के विधायक तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे तो उन्होंने आकाश यादव को लेकर कहा कि भारत में लोकतंत्र है, सबको अपनी बात कहने की आजादी है। कोई कहीं भी जा सकता है। इसके अलावा जब तेजप्रताप से पूछा गया कि क्या इससे आपको कोई नुकसान है तो उन्होंने विफरे अंदाज में कहा कि को इससे मीडिया को नुकसान है, मुझे नहीं।

आकाश के लिए लिया था जगदानंद से बैर

मालूम हो कि आकाश यादव के लिए तेज प्रताप यादव राजद अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह से भी बैर लेने से नहीं चुके थे। जगदानंद सिंह के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने जमकर हल्लाबोला खुलकर बयानबाजी की थी। जिसके बाद जगदानंद सिंह ने कहा था कि पार्टी में अनुशासन सबसे ज्यादा जरूरी है और पार्टी में रहने के लिए नियमों का पालन करना पड़ेगा।

कब तक शांत रहते हैं तेज

इसके बाद इस मामले में जब तेजप्रताप को किसी भी तरह की कोई भी सफलता नहीं मिली तो उन्होंने दिल्ली में अपने पिता और पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने भी गए। जिसके बाद पार्टी में विरोध के सुर शांत हो गए थे। लेकिन अब जब आकाश यादव राजद से नाता तोड़ लोजपा पारस गुट में शामिल हो गए हैं, तो वहीं तेजप्रताप यादव भी वापस बिहार आ गए हैं। जिसके बाद अब सबकी निगाह तेजप्रताप पर टिक गई है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कब तक शांत रहते हैं।