Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कल से शुरु होगा गांधी सेतु का दूसरा लेन,15 अन्य राष्ट्रीय परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन

पटना : सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। बिहार के गांधी सेतु से कल यानी कि मंगलवार को दूसरे लेन का भी परिचालन शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसके साथ-साथ 15 अन्य राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करने वाले हैं।

वहीं, कल से शुरू होने वाले गांधी सेतु के दूसरे लेन को के साथ ही साथ अन्य कई योजनाओ को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया है कि राज्य के लिए 13885 करोड़ की लागत से 15 परियोजनाओं को केंद्र की तरफ से हरी झंडी दी गई है इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़ेंगे और गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन किया जाएगा।

इसके साथ ही 9 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा, जबकि कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा। उन्होंने बताया कि बेगूसराय फोरलेन एलिवेटेड सड़क का शिलान्यास भी कल होने वाला है। इसके अलावा पटना एम्स से नौबतपुर तक के लिए सड़क का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही कायम नगर जीरोमाइल सड़क का भी शिलान्यास होगा। साथ ही छपरा से सिवान होते हुए गोपालगंज तक जाने वाली एन०एच०-85 परियोजना का शिलान्‍यास किया जाएगा।

नितिन नवीन ने बताया कि इस परियोजना के निर्माण से सारण प्रमंडल वासियों को उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर के साथ वाराणसी से संपर्कता मिलेगी और माल ढुलाई में सुगमता होगी, जिससे निर्माण लागत में कमी आएगी। 1742 करोड़ के लागत से गंगा नदी पर महात्‍मा गांधी सेतु से पटना हाजीपुर के सुगम यातायात के लिए 5.58 km का NH-19 के डाउनस्‍ट्रीम के सुपरस्‍ट्रक्‍चर का प्रतिस्‍थापन किया जाएगा। यह पुल उत्‍तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ेगी।