नहीं बचेंगे बालू माफिया, कार्रवाई को लेकर विभाग ने बनाई सूची
पटना : बिहार में बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर भूतत्व एवं खनन विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद बिहार में बालू घाटों पर अवैध खनन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। इसी कड़ी में अब खनन एवं भूतत्व विभाग ने स्पेशल ब्रांच की मदद से अवैध खनन पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। इसको लेकर खनन विभाग की टीम ने बड़े माफियाओं और अवैध कारोबारियों के नामों की लिस्ट तैयार कर रही है। विभाग ने इसके लिए विभागीय स्तर पर अफसरों को निर्देश भी दे दिया है।
खनन एवं भूतत्व विभाग ने समीक्षा के बाद स्पेशल ब्रांच की टीम ने अवैध बालू कारोबारियों की एक सूची सौंपी है।जिसके बाद खनन विभाग के डायरेक्टर ने अपने सभी अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारियों को अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, कहा गया है कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग के निदेशक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर जिले के खनन पदाधिकारी, डीएम और एसपी से भी इस मामले में सहयोग लिया जा सकता है।
बता दें कि, इससे पहले खनन मंत्री ने कहा था कि ऐसी सूचना मिल रही है कि बालू के अवैध खनन के मामले में अधिकांश जिलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द दोषियों पर FIR दर्ज किया जाए और इसकी जानकारी मुख्यालय स्तर पर दिया जाए। जिसके बाद फिलहाल स्पेशल ब्रांच की मदद से विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।