सत्र से पूर्व चालू हो आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष, विस के चारों ओर लगेंगे वॉच टॉवर
पटना : बिहार विधानमंडल बजट सत्र की शुरआत 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। 25 को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट सदन में पेश होगा।
सदस्यों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में नहीं हो कोई असुविधा
वहीं, इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होने के नाते सदस्यों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में कोई असुविधा नहीं हो और इसके लिए उन्हें आवासन की समस्या खास तौर पर नहीं हो, यह देखना मेरी प्रथम प्राथमिकता है।
विधायक आवासों का निर्माण है प्राथमिकता
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक आवासों का निर्माण प्राथमिकता देते हुए इसे दो माह के अंदर पूरा किया जाय। बिहार विधान सभा भवन के सौ साल पूरा होने पर इसकी स्मृति को जीवत रखने हेतु बनाये जा रहे शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य 15 अप्रील 2022 तक पूरा कर लिया जाय।
बिहार विधान सभा में आने वाले आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष को 25 फरवरी, 2022 से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के पूर्व चालू किया जाय। बिहार विधान सभा के अतिथिशाला और इसके डिजिटल संग्रहालय का भी निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाय।
वहीं, सत्र के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार विधान सभा के चारों ओर वाँच टॉवर का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बिहार विधान सभा के विस्तारित भवन के बेसमेंट को बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के पूर्व तैयार करने का भी निदेश दिया गया है।
इस बैठक में कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग सहित भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य अभियंतागण तथा बिहार विधान सभा के सचिव शैलेन्द्र सिंह तथा संयुक्त सचिव पवन कुमार पाण्डेय ने भाग लिया
बैठक के उपरांत बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ निर्माणाधीन शताब्दी स्मृति स्तंभ, वि.स परिसर में लगाये गये बोधि वृक्ष के शिशु पौधे तथा स्वागत कक्ष का मुआयना भी किया।