लालू परिवार की राजनीति बहुत पहले समाप्त, बुझ चुकी है लालटेन – जेडीयू

0

पटना : कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में एनडीए को मिली शानदार जीत के बाद जेडीयू में जश्न का माहौल है। प्रदेश जेडीयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, इस जीत को लेकर जेडीयू के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी वर्गो के लिए किये गये समावेशी विकास पर अपनी मुहर लगा दी है और जनता ने विरोधियों को सबक दी है कि झूठ की खेती ज्यादा दिनों तक नहीं चलती।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से अमन भूषण हजारी व तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजीव कुमार सिंह को जीत का सेहरा पहनाकर विकास व सुशासन पर अपनी मुहर लगा दी है।

swatva

सिंह ने कहा कि प्रचार के दौरान नीतीश कुमार की सभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही थी, उससे ही यह साफ हो गया था कि चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है। उन्होंने कहा हमारे नेता सभी वर्गों, धर्मों और जातियों के लिए समान रूप से काम करते हैं, बिहार को शीर्ष पर पहुंचाना ही उनका संकल्प है और इसमें बिहार की जनता उनके साथ है।

विकास के नाम पर वोट

वहीं, जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म आधारित राजनीत से ऊपर उठ चुकी है और विकास के नाम पर अपना वोट देती है।

विकास चाहती है जनता

उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है और उसे कोई बरगला नहीं सकता है। बिहार की जनता विकास चाहती है और जानती है कि बिहार का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते हैं।

हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

कब की बुझ चुकी लालटेन

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह समय अब चला गया जब सरकार के संरक्षण में फिरौती, लूट, अपहरण, हत्या का उद्योग चलता था। 15 साल के शासनकाल में राजद ने सिर्फ वोट की राजनीति की और जाति विशेष को वोट के लिए इस्तेमाल किया। जिसको बिहार की जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। बिहार की जनता को सिर्फ और सिर्फ सुशासन पर भरोसा है और वह कुशासन के बहकावे में कभी नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू परिवार की राजनीत बहुत पहले समाप्त हो चुकी है और उनकी लालटेन कब की बुझ चुकी है।

वहीं, डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी ने कहा कि जो हमारे नेता नीतीश कुमार जी को विसर्जित करना चाहते थे आज उनका खुद का विसर्जन हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here