Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले थानेदार नपे

पटना : बिहार में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। लेकिन पिछले कुछ समय से इससे जुड़ी कई मामले सामने आए हैं। वहीं, शराबबंदी को लेकर विपक्ष के नेता लागतार सरकार पर हमलावार है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक्शन मोड में आ गए हैं, और इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार में शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अफसरों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने वैशाली के लालगंज थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के ठिकानों पर छापेमारी की। चंद्र भूषण शुक्ला पर शराब माफियाओं से सांठगांठ कर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

पैतृक आवास और लालगंज में छापेमारी

आर्थिक अपराध इकाई ने वैशाली जिले के लालगंज थानाध्यक्ष चंद्र  भूषण शुक्ला के ठिकानों पर छापेमारी की है। चंद्र भूषण शुक्ला के छपरा शहर स्थित आवास के अलावा सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक आवास और लालगंज जहां वह पोस्टेड है वहां पर छापेमारी की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई ने अपने ही थाना में उनके खिलाफ कांड संख्या 27 / 20 21 के तहत 30 नवंबर को केस दर्ज किया है। चन्द्रभूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 13{ 2 } सह गठित धारा 13{ 1}{b} भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 के के तहत केस दर्ज किया गया है।

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर छापेमारी में लालगंज के थानेदार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि निगरानी न्यायालय मुजफ्फरपुर से सर्च वारंट मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के माध्यम से सरकार ने यह संदेश दे दिया है कि अगर आप सरकारी मुलाजिम रहते शराब माफियाओं से आप का किसी भी तरह का संबंध बना रहे तो आप सीधे तौर पर न केवल निलंबित किए जाएंगे, बल्कि आपकी संपत्ति को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।