मंत्री के बिगड़ें बोल, कहा – सड़क में गड्ढा हुआ तो अफसर को उल्टा लटका देंगे

0

पटना : नीतीश कैबिनेट में मंत्री जीवेश कुमार मंगलवार को अपने विधान सभा क्षेत्र जाले के बाघौल में अस्पताल के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि यदि सडकों में कहीं भी गड्ढा या छेद हुआ तो अफसर पर बड़ी कार्रवाई होगी।

दरअसल, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार जाले में 2 अस्पतालों का शिलान्यास कार्यक्रम में आए हुए थे,इसी कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां के लोग लगातार गली -नली की समस्या को लेकर शिकायत करते रहते हैं, लेकिन हमारा काम गली-नली बनवाने का नहीं हैं। हमारा काम ऊंची सड़कों का निर्माण कराना है, और हम अपना काम बढ़िया से कर रहे हैं। सड़क एकदम चकाचक दिख रहा है। कहीं कोई गाढ़ा नहीं है।अगर उसमे कहीं गड़बड़ी होती है तो कहिए, एक्सक्यूटिव इंजीनियर और एसडीओ को उल्टा लटका देंगे। छोटे मोटे काम काज के लिए वार्ड काउंसलर और मुखिया हैं, उनके पास जाईए।

swatva

बता दें कि, जनता के द्वारा छोटे मोटे कामों को लेकर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराने पर मंत्री जी जमकर बरसे और बोले सबका काम बांटा हुआ है। सबके काम का अपना दायरा है। इसके साथ ही मंत्री जी ने कहा कि, आपलोगों ने अस्पताल बनाने को कहा है, इस क्षेत्र में 5 अस्पताल बनाए जाएंगे। जिसमे से आज 2 अस्पताल का शिलान्यास हो गया है। 75 लाख की लागत से अस्पताल बनाया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। बाकी के 3 अस्पताल भी जाले में अलग अलग जगहों पर बनाए जाएंगे।

सौरव झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here