फिसल गई मंत्री जी की जुबान, सहयोगी को कहा …

0

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के उपरांत से ही हर रोज कोई न कोई विवाद सामने आता ही रहता है, शायद इस सरकार कोई एक दिन रहा हो, जिस दिन उसका विवाद से नाता नहीं जुड़ा हो। अब इसी कड़ी में राज्य सरकार में शामिल सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव अपनी फिसलती जुबान को लेकर विवादों में आ गए हैं।

दरअसल, अपने गृह जिला पहुंचने पर बिहार सरकार के मंत्री पत्रकार वार्ता कर रहे थे, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपशब्द का प्रयोग किया। इस मामल में पूरी जानकारी के अनुसार सहकारिता मंत्री मीडिया के सवालों का जवाब देने की तैयारी में थे तभी उनकी बगल की कुर्सी पर बैठे एक सज्जन ने उनके कानों में कुछ कहा जिसके बाद भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलाह देने वाले सहयोगी से मंत्री जी नाराज हो गए और उन्होंने भड़कते हुए कहा आप चुप रहिए तो अच्छा रहेगा कैमरे में आ रहा है आपका फोटो लोग समझेंगे कि मंत्री #…#…#…#…. सीखा रहा है ।

swatva

गौरतलब हो कि, बिहार सरकार राजद कोटे से सहकारिता मंत्री बनें सुरेंद्र यादव गया के बेलागंज से विधायक हैं। मंत्री बनने के उपरांत यह पहली बार अपने गृह जिला आए हुए थे। जहां इन्होंने कुछ स्थानीय मुद्दों पर बातचीत करने को लेकर पत्रकारों को आमंत्रित किया था। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और इन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here