सूरज की छाया में पारस गुट की बैठक शुरू, कहा- 95 फ़ीसदी लोगों का है साथ
पटना : लोजपा में मची सियासी घमसान के बीच पारस गुट की राष्ट्रीय कार्यसमिति शुरू हो गई है। कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरजभान सिंह के कंकड़बाग स्थित आवास पर राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए संसदीय दल के नेता पशुपति पारस पहुंच चुके हैं। उनके पहले सुरजभान सिंह के भाई सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी, महबूब अली कैसर भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
वहीं इस बैठक में शामिल होने से पहले पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनके पास कार्यसमिति में बहुमत है और बैठक के बाद फैसले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जाएगी।
95 फ़ीसदी लोगों का समर्थन पशुपति कुमार पारस के साथ
गौरतलब है कि इसके पहले नवादा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह ने दावा किया कि कार्यकारिणी में 95 फ़ीसदी लोगों का समर्थन पशुपति कुमार पारस के साथ है और ऐसे में चिराग पासवान के अध्यक्ष बने रहने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वहीं इसके पहले सुरजभान सिंह भी कह चुके हैं पारस ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो पारस भी इस बात को बखूबी जानते हैं कि जबतक पार्टी में सूरजभान सिंह का हाथ उनके ऊपर है तब तक चिराग के लिए भी पारस को इस लड़ाई में हराना बेहद कठिन होगा। तभी पारस ने आज की बैठक पार्टी कार्यकाल में न रखकर सुरजभान सिंह के घर पर रखा ताकि उनके नामांकन के अलावा इस और का नामांकन ना हो और वह निर्विरोध लोजपा के सर्वे सर्वा बन जाएं।
वहीं वैशाली से सांसद वीणा देवी ने कहा कि आज बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पूरी तरह से संवैधानिक है। चिराग पासवान पार्टी का भरोसा खो चुके हैं। इस कारण यह जरुरी था। वहीं इसके अलावा महबूब अली कैसर ने कहा कि उन्हें फिलहाल बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी नहीं है, जो भी फैसला होगा। उस पर बाद में वह अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
जानकारी हो कि पशुपति पारस द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद वे आज शाम लगभग 5 बजे प्रेसवार्ता करने वाले हैं जिसमें वो बैठक में हुई चर्चाओं की जानकारी देंगे।
1 COMMENTS
Comments are closed.
Mai nahi hu vibhisad ke sath