पटना। गंगेटिक डाॅलफिन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरिज ‘द लास्ट सेवन पेज ऑफ’ डायरी के कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन लिया गया। पटना के युवा आवास में आयोजित इस ऑडिशन में लगभग 150 से अधिक कलाकारों ने इस माध्यम से अपने अभिनय का परिचय दिया। किसी ने हास्य तो किसी ने करूणा व क्रोध भरे अभिनय के माध्यम से निर्देशक को प्रभावित करने की कोशिश की।
वेब सीरिज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीरिज के निर्माता राकेश कुमार ने बताया कि इसके कथा, पटकथा लेखक व निर्देशक बिहार के जाने-माने फिल्मकार रीतेश परमार हैं। इस सीरिज की कहानी एक हाॅस्टल में रहने वाली लड़की पर केन्द्रित है। अभी कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन लिया जा रहा है। अगले माह के प्रथम सप्ताह तक कलाकारों का चयन कर इसकी शूटिंग शुरू कर दी जायेगी। इसकी शूटिंग बिहार व नेपाल के कुछ हिस्सों की जायेगी। मई के प्रथम सप्ताह तक यह सीरिज गंगेटिक डाॅल्फिन के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दी जायेगी।
फिल्मकार रीतेश परमार ने ऑडिशन के दौरान कहा कि इस माध्यम से उम्दा कलाकरों का चयन किया जा रहा है। उन्हें खुशी है कि पटना व बिहार के अन्य जिलों में प्रतिभवान कलाकार भरे पड़े हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म हो या वेब सीरिज, अगर आपके पास अच्छे अभिनेता हैं, तो कहानी को पर्दे पर प्रस्तुत करना आसान होता है और हर दृश्य प्रभावी बनता है।
कलाकारों का ऑडिशन सीरिज के लेखक व निर्देशक रीतेश परमार, पूर्व मिस बिहार व सिने अभिनेत्री नेहा राठौर, अभिनेत्री अंजलि शर्मा, वरिष्ठ सिने अभिनेता अभिमन्यु प्रिय व नवीन कुमार ‘अमूल’ ने लिया।