Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रखवाले ही हुए शिकार, छापेमारी करने गए दारोगा पर दिनदहाड़े चली गोली

पटना : राज्य में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर लगातार पुलिसिया टीम को हाईटेक बनाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी नई नई तरकीब से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के मधेपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ बराही गांव की है। जहां छापेमारी करने गए प्रशिक्षु दारोगा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। घायल दारोगा को पीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उनका इलाज फिलहाल मधेपुरा कॉलेज हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।

वहीं, इस घटना के संबंध में एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराधिक घटनायों को अंजाम देने के लिए नेमुआ बराही गांव जा रहे हैं। जिसके बाद इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार दो अन्य सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर नेमुआ गांव पहुंचे।इसी बीच पुलिस द्वारा शक होने पर जैसे ही बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी।

वही, यह गोली पीएसआई पप्पू कुमार के बांह में लगी जिससे वो जख्मी हो गए। बताया जाता है कि इसके बाद बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे।