Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

सरकार न काम करती है न करने देती है – तेजस्वी

पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से फेसबुक लाइव आ कर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार न तो खुद काम करती है न ही दुसरे को करने देती है।

बिहार सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया

तेजस्वी ने कहा कि हम सरकार का सहयोग करना चाहते हैं और यही कारण है कि हमने एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर मरीजों के इलाज के लिए बेड, ऑक्सीजन, भोजन और दवाइयों का इंतजाम किया। वहां केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी थी। जिसकी मांग सरकार से की गयी। हमारे द्वारा इसे सरकार द्वारा टेक ऑवर किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन इस पर बिहार सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार ना खुद काम करती हैं ना हमें करने देती हैं। सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ गया है। नीतीश कुमार पूरी तरह से थक चुके हैं।

सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

इसके साथ ही तेजस्वी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।मंगल पांडेय ने अस्पतालों में दरी तक नहीं लगाया। मंगल पांडेय खुद कह रहे हैं कि अस्पताल में वेटिंलेटर चलाने वाला नहीं मिल रहा है। ऐसे में इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं?

उन्होंने कहा कि हमने जो सरकारी आवास पर कोविड केयर सेंटर बनवाया है वह सिर्फ सिर्फ पोलो रोड तक ही सीमित नहीं है बल्कि संपूर्ण बिहार में कहीं भी किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता होगी तो हम और हमारी पार्टी मदद के लिए तैयार है। लेकिन अब जब हम लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं तो हमारी मदद भी नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के जबाव का हमें इंतजार है उम्मीद है आज शाम तक हमारी चिट्ठियों का वे जबाव देंगे।