विस में शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष ने मंत्री को घेरा, अध्यक्ष सख्त
पटना : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का आज 16 दिन है। गृह विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था और शराबबंदी बिल्कुल फेल है। इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।
तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल नहीं है। पुलिस की नजर सिर्फ शराब और उससे अवैध कमाई पर है।
भेदभाव के आरोप पर अध्यक्ष का जवाब
वहीं इधर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आसन पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर कहा कि कुछ दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा आसन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है। आसन पूरी तरह निष्पक्ष होकर काम करती है। सदस्यों के आचरण को जनता देख रही है, इस तरह का व्यवहार आपके आचरण को दिखाता है। यह जीवन नश्वर है, सबको जाना है, अपने व्यवहार को कुशल रखिए।
भाजपा विधायक ने उठाई मांग
वहीं भाजपा विधायक संजय सरावगी ने शराबबंदी को लेकर कहा कि इसको कारगर बनाने के लिए बॉर्डर पर जांच, एक्स रे मशीन, बैरियर की व्यवस्था करवाई जाए। इसका जवाब देते हुए मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि चेक पोस्टों पर ट्रकों की संख्या अधिक होती है, यह मुमकिन नहीं है की उन ट्रकों की जांच हो। इसके लिए कई जगह सीसीटीवी लगाई गई है।
वहीं इस दौरान वाम दल के विधायक मनोज मंजिल बीच टोका टोकी करने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि आप इस तरह की बात करेंगे तो सदन से बाहर करवा देंगे।