सीएम को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने पर पूर्व सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
रांची: झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। जहां मुख्यमंत्री सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, मजबूरी में राज्य के मुखिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनको धमकी देने वाला पकड़ से बाहर है, वहां जनता का भगवान ही मालिक है। एक ओर राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। दूसरी ओर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 12 दिनों के भीतर तीन बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। हर बार अलग-अलग ई-मेल से जान से मारने की धमकी मिली है।
लेकिन, तीनों ई-मेल में एक ही बात लिखी हुई है कि वे सुधर जाएं नहीं तो उनके साथ-साथ पूरे परिवार व सहयोगियों की जान ले ली जाएगी। तीनों ही ई-मेल का सर्वर विदेश में है, जिसके चलते झारखंड पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
ईमेल भेजने वाला कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस मामले में अनुसंधान कर रही पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।