नीतीश के पाला बदलते ही आई क्राइम कि बाढ़! लड़की पर हमले के बाद फौजी का मर्डर
पटना : बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ अपना पाला बदल लिया है। अब जदयू नेता ने महागठबंधन से अपना नाता जोड़ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ अपनी नई सरकार भी बनाई है। इधर, इस नए सरकार के बनते ही राज्य के अपराध का ग्राफ भी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है।
पटना में पिछले दो दिनों में दो बड़ी घटना
बात करें सिर्फ बिहार की राजधानी पटना की तो यहां ही पिछले दो दिनों में दो बड़ी घटना सामने आई है। पहली घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जहां एक लड़की को उसके प्रेमी ने दिनदहाड़े गोली मार दी। बताया जाता है कि जिस युवती को गोली मारी गई है उसके पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। यह घटना पटना के बेऊर पुलिस थाने के सिपारा इलाके के इंद्रपुरी की है। इस घटना का पूरा विडियो नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह है पहला मामला
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक युवक गली से निकलता और पास के एक दूसरे की गली के मोड़ पर खड़ा हो जाता है उसके हाथ में एक झोला है उसी दौरान एक लड़की वहां से गुजरती है युवक उसके पीछे जाता है जो झोले से पिस्तौल निकाल कर पीछे से फायर कर देता है, जिसके बाद लड़की गिर जाती है और युवक वहां से भाग खड़ा होता है। पुलीस के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्र और छात्रा पहले एक ही कोचिंग में पढ़ते थे, हालंकि बाद में इन दोनों के बीच विवाद हो गया और लड़की दूसरे जगह पढ़ने जाने लगी, जिससे उसका प्रेमी नाराज हो गया और उसने छात्रा को गोली मार दी।
फौजी की गोली मारकर हत्या
वहीं, बात करें दूसरे खबर की तो पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि यह फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था तभी इसको अकेला देख कुछ अपराधियों ने लूट की योजना बनाई, जिसकी भनक लगते ही फौजी ने विरोध करना शुरू कर दिया तभी अपराधियों द्वारा फौजी को गोली मार दी गई।
पुलिस के मुताबिक कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल के पास ही है। जहां अपराधियों ने फौजी को घेर लिया लूटपाट करने लगा इसके विरोध करने पर अपराधी ने बंदूक निकाली और सेना के जवान बबलू कुमार को गोली मार हत्या कर दी। यह वारदात बुधवार की देर रात तीन बजे की बताई जा रही है। फौजी मूल रूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव का निवासी बताया जा रहा है।
इधर, इन दोनों घटनाओं पर नजर रखा जाए तो यह साफ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला हो गया है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं क्योंकि इससे पहले भी पटना में ही एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी इस मामले से लोग अभी तक पूरे नहीं थे कि अब एक फौजी और लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे लोगों में एक बार फिर से अपराध का खौफ दिखने लगा है।