Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

JDU के अंदर की लड़ाई आई बाहर, ललन समर्थक सोशल मीडिया पर चाहते हैं कब्जा

पटना : जदयू का कमान ललन सिंह के हाथ में जाने के बाद अब यह खबर बाहर आ चुकी है की जदयू दो गुटों में बंटी हुई है। जदयू में वर्तमान में संगठन में आरसीपी सिंह की पकड़ मजबूत है। यही वजह है कि जदयू के अंदर ललन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी के करीबी नेताओं में बेचैनी है। उधर ललन सिंह के करीबी नेता भी कहीं न कहीं पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। इसी कड़ी में जेडीयू के अंदर वर्चस्व को लेकर जो खेल चल रहा है। अब उसका खुलासा सोशल मीडिया के जरिए होने लगा है।

व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में एडमिन बनाने के लिए दवाब

दरअसल, जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। डॉ अमरदीप ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में डॉ अमरदीप ने कहा है कि पार्टी के व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में एडमिन बनाने के लिए कई लोगों की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला से लेकर राज्य स्तर तक पर कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ लोग फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि ऐसा करने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कहा है। हालंकि डॉ अमरदीप ने अपने सभी साथियों से अपील की है कि वह ऐसा ना करें किसी भी हाल में किसी को फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन नहीं बनाया जाए।

जदयू मीडिया सेल की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं

डॉ अमरदीप ने कहा कि पार्टी या जदयू मीडिया सेल की तरफ से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। अगर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से ऐसा कोई निर्देश होता तो जदयू मीडिया सेल के पास कोई अधिकारिक जानकारी होती। डॉ अमरदीप ने ऐसे तत्वों से सावधान रहने के लिए भी कहा है।

वहीं, डॉ अमरदीप के इस पोस्ट के बाद पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के अंदर इस बात की चर्चा चल रही है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मानना है कि अब पार्टी का सोशल मीडिया ग्रुप पर उनके करीबी नेता का कब्जा हो।

गौरतलब है कि डॉ अमरदीप आरसीपी गुट के नेता माने जाते हैं।आरसीपी ने ही उन्हें मीडिया सेल की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकीन, अब ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह पार्टी पर अपना संपूर्ण कब्जा चाहते हैं इसलिए प्रमुख पदों पर अपने गुट के लोगों को बैठना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर से करने की बात चल रही है।