Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विप में बरसे सम्राट,कहा- दलदल में ही खिलता है कमल, तेजस्वी को सचेत रहने की सलाह

पटना : बिहार विधान परिषद के नए सभापति देवश चंद्र ठाकुर का गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसके साथ ही परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम का भी ऐलान किया गया। भाजपा ने विधान परिषद के लिए सम्राट चौधरी के नाम का ऐलान किया है। इसी दौरान नये सभापति के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया। जहां सत्ता पक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष को घाट-घाट का पानी पीने वाला बता कर तेजस्वी यादव ने तंज कसा, तो वहीं सम्राट चौधरी ने अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया और सीएम नीतीश के साथ ही साथ तेजस्वी पर भी प्रहार किया।

दरअसल, गुरुवार को विधान परिषद के एक तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव है तो दूसरी तरफ राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान में परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी। सबसे पहले तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि आप पहले हमारे दल में थे,फिर जेडीयू में रहे इसके बाद भाजपा में आ गये। आप तो हर जगह घूमते रहे।

बिहार का डीएनए नीतीश जी ने तय कर दिया

इस पर सम्राट चौधरी ने विरोध जताया और उन्होंने कहा कि आपका दल कहां से आ गया? यह राजतंत्र नहीं है,नीतीश जी कहां से आए हैं? यह तो कैरेक्टर है उनका, बिहार का डीएनए नीतीश जी ने तय कर दिया है, पॉलिटिकल डीएनए ये कहीं भी जा सकते हैं। हालांकि, इसके बाद विवाद बढ़ता देख नए सभापति ने कहा कि आज विवाद का दिन नहीं है। विवाद के लिए आगे समय मिलेगा।

वहीं, सम्राट चौधरी द्वारा नीतीश पर किए गए हमले को लेकर सरकार के वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी खड़े हो गए और उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि नीतीश कुमार समाजवादी लोग कहीं भी जा सकते हैं, एक जगह नहीं रह सकते। इन्होंने कहा कि इसी कारण साथ में गये हैं. हम बता दें कि इस कारण या साल भर के लिए साथ नहीं हुए,अब लंबे समय के लिए साथ रहेंगे।

फिर सम्राट चौधरी ने जबाव दिया और कहा कि तेजस्वी यादव को हम सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि हम लोगों ने देख लिया है, ये फिर कहीं जा सकते हैं। हमारी दूसरी पीढ़ी इनके साथ रहे हैं। तेजस्वी मेरा छोटा भाई है हम उसे सलाह दे रहे हैं।

जिसके जवाब में विजय चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने दो पीढ़ी के अनुभव के बारे में बताया है। लेकिन यह सही बात है कि नेता प्रतिपक्ष सभी दल में घूम कर कर अंत में दलदल में चले गए हैं। इसलिए इनको मुबारक हो। सम्राट चौधरी ने फिर से जवाब दिया और कहा कि दलदल में ही कमल खिलता है। स्पष्ट कर दूं कि 2025 में सिर्फ कमल खिलेगा।