थम नहीं रहा BJP नेताओं का पटना SSP के प्रति नाराजगी, गिरिराज ने समझाया RSS का मतलब, चौबे को है उचित कार्रवाई की उम्मीद

0

पटना : आरएसएस को लेकर पटना एसएसपी द्वारा दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले पर अब बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा अश्विनी चौबे ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। गिरिराज सिंह ने इस तरह के बयान देने वालों को एजेंडावादियों और तुष्टीकरण का पैरोकार बताया है, तो अश्विनी चौबे ने उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

गिरिराज सिंह ने पटना एसएसपी के बयान फोर्ड ट्रैक्टर अपने टि्वटर हैंडल से जवाब देते हुए आर एस एस का मतलब समझाते हुए कहा कि RSS मतलब राष्ट्र प्रेम, RSS मतलब राष्ट्र कल्याण, RSS मतलब देश सेवा, RSS मतलब जनकल्याण, RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र, RSS मतलब संविधान के हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के।

swatva

वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट कर कहा कि एसएसपी पटना द्वारा PFI की ट्रेनिंग की तुलना RSS से करना अति निंदनीय है। राष्‍ट्रवादी संगठन की तुलना आतंकवादी संगठन से करना ठीक नहीं है। SSP की टिप्पणी ग़ैरज़िम्मेदाराना है। इसकी भर्त्सना करता हूँ। बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी से ऐसे बयान की उम्‍मीद नहीं की जा सकती है। इसे बिहार पुलिस प्रशासन के उच्चस्तरीय महकमों ने संज्ञान में लिया है, और उन्हें नोटिस किया गया है। मुझे विश्वास है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि आतंकी गतिविधि में संलिप्त पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी ने गिरफ्तार सदस्यों की कार्यशैली को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ते हुए कहा था कि ये लोग मदरसे के बच्चों को मोबिलाइज करते थे और उन बच्चों को कट्टर बना रहे थे। इसका मोडस वैसे ही था, जैसे शाखा की होती है। जैसे RSS की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने एजेंडे और प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे।

बता दें कि इस मामले में 26 लोगों पर FIR हुई है और इसमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और उनसे पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here