कुशवाहा जो ‘डील’ नीतीश से पूछ रहे, PK ने उठा दिया पर्दा

0

पटना : कभी नीतीश के बेहद करीबी रहे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज अपने एक बयान में जदयू और उसके नेता द्वारा 2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव को आगे करने की पूरी कहानी पर से पर्दा उठा दिया। पीके ने आज वह ‘डील’ वाली बात बता दी जिसे कुशवाहा नीतीश से बार—बार पूछ रहे हैं।

तेजस्वी को इसलिए आगे कर रहे नीतीश

पीके ने कहा कि नीतीश ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को इसलिए आगे किया ताकि वे चुनाव जीतकर अगले सीएम बनें। लेकिन नीतीश की योजना महज तेजस्वी को सीएम बनवाने तक नहीं है, बल्कि उनका असल मकसद तेजस्वी के बतौर सीएम असफल होने के बाद जदयू को एकबार फिर उसका विकल्प बनाने पर टिका है।

swatva

जंगलराज-2 के भरोसे नीतीश और जेडीयू

पीके ने बताया कि 2025 के बाद जब तेजस्वी बिहार की कमान संभालेंगे तब उनके नेतृत्व में राज्य को काफी नुकसान होगा। ऐसे में बिहार की जनता एक बार फिर जदयू की तरफ वापस आएगी। इस तरह नीतीश एक बार फिर अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पा सकेंगे। पीके के बयान का लब्बोलुआब यह है कि नीतीश कुमार हर हाल में 2025 के बाद भी अपनी राजनीतिक विरासत को जारी रखना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर को क्या दिया था आफर

जदयू में कभी अहम पोजिशन रखने वाले पीके ने नीतीश के साथ अपनी पिछली मुलाकात पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नीतीश ने मुझसे मुलाकात में मुझे महागठबंधन में शामिल होने का अनुरोध किया था। यानी नीतीश तब थे तो एनडीए में लेकिन उन्हें यह मालूम था कि अगर वे बीजेपी के साथ रहे तो 2024 के बाद भाजपा उन्हें सीएम नहीं रहने देगी। पीके के अनुसार मुलाकात के समय नीतीश एनडीए छोड़ने का मन बना चुके थे और वे बस अब बहाना तलाश रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here