CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन से देश मर्माहत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
न्यू दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार सीडीएस जनरल बिपिन समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है। मौत की जानकारी भारतीय सेना ने दी है। शवों का पहचान डीएनए टेस्ट के जरिये होगा। वहीं, विपिन रावत की मौत के बाद संपूर्ण देश में शोक का माहौल है। इसी बीच देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
देश ने अपने सबसे बहादुर सपूत को खो दिया
इसको लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को श्रद्धांजलि देने में साथी नागरिकों के साथ शामिल होता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती के दुखद निधन से गहरा सदमा लगा। तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मधुलिका रावत, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोगों को हमने खो दिया।
जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।
उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।
सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ, उनका असमय निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे गहरा दुख हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।
यह एक अभूतपूर्व त्रासदी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना। इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है।
वहीं, इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं। जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया।
एक महान रणनीतिकार थे रावत
वहीं, बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सी डी एस विपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी सहित सेना के कई उच्च पदाधिकारियों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि इनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है । वह एक महान रणनीतिकार थे और देश सेवा के लिए उनका जज्बा अभूतपूर्व था। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को चिर शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।
जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, “तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन राव, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैनिकों के निधन की खबर सुन स्तब्ध और मर्माहत हूं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।
बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत हेलिकाप्टर में सवार सैन्य अधिकारियों की हेलिकाप्टर हादसे में हुई निर्मम मौत पर दुख जताया है। पांडेय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। सीडीएस रावत का जाना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा नुकसान है, जिसकी भरपाई मुशिकल है। उन्होंने देश में अंतराष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई प्रभावी कदम उठाये थे।