जमींदोज हो रही मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी योजना धीरे-धीरे असफल होती हुई नजर आ रही है। वहीं मुख्यमंत्री इसको लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर रहे हैं। इस बीच इस योजना से जुड़ी हुई एक और खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, बिहार के गोपालगंज में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी में पानी भरने के साथ ही टावर पर रखी दो टंकी जमीन पर गिरकर धराशाही हो गई। यह मामला गोपालगंज जिले के बरौली के देवापुर वार्ड नम्बर 6 का बताया जा रहा है।

swatva

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 13 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा था लेकिन निर्माण के समय जब उसमें पानी भरा गया तो टावर पर रखी दो टंकियां धड़ाम से नीचे गिर पड़ी और धराशाई हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यह टंकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इस योजना के तहत स्थानीय ठेकेदार और मुखिया प्रतिनिधियों द्वारा जमकर लूट का सूट की जा रही है। इधर पानी टंकी गिरने की घटना के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए लंबे दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here