Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जमींदोज हो रही मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी योजना धीरे-धीरे असफल होती हुई नजर आ रही है। वहीं मुख्यमंत्री इसको लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर रहे हैं। इस बीच इस योजना से जुड़ी हुई एक और खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, बिहार के गोपालगंज में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी में पानी भरने के साथ ही टावर पर रखी दो टंकी जमीन पर गिरकर धराशाही हो गई। यह मामला गोपालगंज जिले के बरौली के देवापुर वार्ड नम्बर 6 का बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 13 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा था लेकिन निर्माण के समय जब उसमें पानी भरा गया तो टावर पर रखी दो टंकियां धड़ाम से नीचे गिर पड़ी और धराशाई हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यह टंकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इस योजना के तहत स्थानीय ठेकेदार और मुखिया प्रतिनिधियों द्वारा जमकर लूट का सूट की जा रही है। इधर पानी टंकी गिरने की घटना के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए लंबे दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।