Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

उपराष्ट्रपति चुनाव का भी बजा बिगुल, 6 अगस्त को डाले जायेंगे वोट

नयी दिल्ली : भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी आज बुधवार को बिगुल बज गया। चुनाव आयोग ने आज नयी दिल्ली में देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और उसी दिन नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। वर्तमान उपराष्ट्रपतिवेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

6 अगस्त को ही नतीजों की घोषणा

चुनाव आयोग ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई और 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। कैंडिडेट 22 जुलाई तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। मतदान का समय 6 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य हिस्सा लेते हैं। इसमें मनोनीत सांसद भी मतदान का अधिकार रखते हैं। इस प्रकार राज्यसभा के 233 चुने हुए और 12 मनोनीत सदस्यों के अलावा लोकसभा के 543 चुने हुए और दो मनोनीत सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे।