Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बंगाल में नहीं थम रहा हमला, पहुंची MHA की टीम

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़े पैमाने पर हिंसा की ख़बरें सामने आने लगी हैं।इस हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं इस बीच गुरूवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में हमला किया गया।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उन पर हुए हमले का वीडियो भी शेयर किया है। वहीं उनके वीडियो शेयर करने के बाद इस मामले के जांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन भी किया गया।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। यह 4 सदस्य टीम पश्चिम बंगाल के जमीनी हालात का जायजा लेगी। वहीं दूसरी तरफ मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट तलब की है। गृह मंत्रालय की 4 सदस्य टीम वापस लौट कर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को देगी जिसके आधार पर मंत्रालय कुछ कडे फैसले ले सकता है।

इसके साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी गोविंद मोहन भी आज सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात किया है।

बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद टीएमसी के समर्थकों ने जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू कर दिए हैं।