सार्थक हुई अपील, स्कूटी से शराब पहुंचाने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
नवादा : बिहार में इन दिनों शरबबंदी को लेकर तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही है। बीते 15 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जहरीली शराब को लेकर मौत की खबरें सामने आ रही थी। इसको लेकर विपक्ष यह आरोप लगा रही है कि सत्ता सरंक्षित लोगों द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। इससे बेहतर है कि राज्य में शराब की बिक्री शुरू की जाय।
वहीं, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि सूबे में शराबबंदी लागू रहेगी। इसको और प्रभावी बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। सीएम ने आम लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनके इलाके में शराब को लेकर अवैध गतिविधि होती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सीएम के इस अपील पर आम लोगों ने पहल शुरू कर दी है।
ताजा मामला है नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ पंचायत की ग्राम जलालपुर से, जहाँ आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने गाँव मे स्कूटी से महुआ शराब की डिलिवरी देने आये एक युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इस बावत आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराब कारोबारी विकास कुमार जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर का निवासी बताया जाता है। इसके पास से ग्रामीणों ने स्कूटी पर लदी लगभग 25 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा था। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि ये शराब कारोबारी विकास गाँव मे प्रतिदिन शराब पहुंचाता था। आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा के एसपी और डीएम से जिले के गांव गांव में फैले महुआ शराब निर्माणकारियों और कारोबारियों से निजात दिलाने की अपील की है।