राजद को थैंक्यू, लेकिन मोदी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे : लोजपा
पटना : लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होना है। इस सीट के लिए कयास लगाए जा रहे थे कि रामविलास पासवान की जगह उनकी पत्नी को राज्यसभा भेजा जा सकता है। लेकिन अब इन कयासों के बीच लोजपा ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है।
लोजपा द्वारा राज्यसभा सीट को लेकर उम्मीदवार उतारने पर बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि यह सीट लोजपा के संथापक आदरणीय स्व रामविलास जी की थी तो उस सीट पर लोजपा का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। इसलिए सीट पर लोजपा के कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
जानकारी हो कि इससे पहले बिहार कि सबसे बड़ी पार्टी राजद द्वारा राज्यसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा कि गई थी। महागठबंधन ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को उनकी माता रीना पासवान को सुशील मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का प्रस्ताव दिया है।
इस निर्णय पर लोजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू द्वारा कहा गया कि आरजेडी के भाइयों को दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट लेकिन लोजपा ने साफ कर दिया कि उसका कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस सीट पर अपने दावेदारी नहीं करेगा।
वहीं जानकारी हो कि बिहार की राज्यसभा सीट के लिए रामविलास के निधन के बाद भाजपा ने सुशील मोदी को अपना कैंडिडेट बनाया है। सुशील कुमार मोदी 2 दिसंबर को अपना नामांकन दर्ज करेंगे ।