ठनका गिरने से गया—किउल रेलखंड पर ट्रेनें ठप, कई गाड़ियां फंसी

0

नवादा : गया-क्यूल रेलखंड पर शुक्रवार को ठनका गिरने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। ठनका गिरने से तिलैया स्टेशन से लेकर पैमार स्टेशन के बीच इलेक्ट्रीक वायर टूट गया। इससे ट्रेन सेवा का परिचालन रुक गया। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर जहां—तहां रुकी हुई हैं। विभिन्न स्टेशनों पर रेलयात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेल सेवा के बाधित हो जाने से देवघर जाने वाले कांवरियों के साथ ही नियमित यात्रा करने वालों की भी परेशानियां बढ़ गईं हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीङ काफी बढ गयी है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ठनका गिरने से रेल सेवा बाधित हुआ है।
नवादा के रेल यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि तार को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने पिछले चार घंटे से ट्रेन परिचालन बाधित रहने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द परिचालन बहाल कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। शुक्रवार को शाम 7 बजे खबर लिखे जाने तक इस रेलखंड पर परिचालन बहाल नहीं किया जा सका है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here