पूरे बिहार में ठनका का अलर्ट, कैमूर, रोहतास और किशनगंज में भारी बारिश
पटना: मौसम विभाग ने आज शनिवार को समूचे बिहार में वज्रपात के साथ बूंदाबादी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कहा गया कि कैमूर, रोहतास और किशनगंज जिले में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कई अन्य जिलों में बिजली गिरने और बूंदाबादी और छिटपुट बारिश होने की आशंका है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इसबार बिहार में मॉनसून एक अलग ही रंग दिखा रहा है जिसमें यह कभी भारी बारिश करा रहा है तो कभी कमजोर पड़ जा रहा है। मॉनसून के इस चरित्र ने पिछले 2 दिनों में बिहार में तापमान में बढ़ोतरी की है। यही कारण है कि पूरे बिहार में बादल छाने लगे हैं जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
बीते दिन दक्षिण बिहार को छोड़ बाकी सभी जिलों में मौसम सूखा रहा। रोहतास, औरंगाबाद और गया में थोड़ी बूंदाबादी हुई थी। मॉनसून का हाल ये है कि जहां अगस्त के मध्य तक राज्य में सवा 600 एमएम बारिश अब तक हो जानी चाहिए थी, वहां आज तक पौने 400 एमएम बारिश ही हुई है। यानी अबतक सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है।