पटना : लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव सुर्खियां बनने के लिए कुछ भी करने की ठान चुके हैं। इसी के तहत आज वे पटना के फुलवारी थाने के बाहर धरना पर बैठ गए। मामला भी बहुत मामूली। तेजप्रताप जनता दरबार लगाए बैठे थे, तभी एक महिला को उन्होंने परेशान देखा। तेजप्रताप के मुताबिक पीड़ित महिला उनके जनता दरबार में आई थी। उसकी परेशानी हल करने को उन्होंने थानेदार को बुलावा भेज दिया। लेकिन बकौल तेजप्रताप थानेदार ने उस महिला की मदद करने की बजाय उससे बदसलूकी की। फिर क्या था, बिना मौका गंवाए तेजप्रताप फुलवारी शरीफ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि थानेदार को तत्काल निलंबित किया जाए। गौरतलब है कि तेजप्रताप को इस सारे प्रकरण के बीच अपने मामा साधु यादव का भी साथ मिला।
धरने पर बैठे यादव ने कहा कि अब बिहार के थानेदार रंगदारी की बात करने लगे हैं। उनका कहना था कि प्रदेश में जब थानेदार ही ऐसी बात करेंगे तो वे जनता की परेशानी क्या सुनेंगे।
इससे पहले बुधवार को भी तेजप्रताप ने एक ऐसे ही धरने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही दिल्ली का दौरा करेंगे और सभी प्रबंध करेंगे ताकि उनके पिता को बेल मिल सके। तेजप्रताप ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे और लोगों को बताएंगे कि कैसे उनके पिता को फंसाया गया है।