गया : गया शहर के सिविल लाइन थाने से महज पांच कदम की दूरी पर आज बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन से साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समीप स्थित सीएमएस कैशबैक कंपनी के निकट गुरुवार की दोपहर 11:00 बजे हुई। कैश वैन के कर्मचारी शहर के एक पेट्रोल टंकी से राशि संग्रह कर एसबीआई के मुख्य ब्रांच में जमा करने जा रहे थे।इसी बीच उन्हें श्रीराम फाइनेंस कंपनी से भी राशि लेनी थी। इस कारण से दो कर्मचारी गाड़ी में रुके और दो कर्मचारी फाइनेंस कंपनी से राशि लेने के लिए गये। इसी बीच एक अपराधी ने गाड़ी में रहे गार्ड को कहा कि सड़क पर पैसा गिरा हुआ है। यह सुनकर गार्ड पैसा उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। महज 3 मिनट के अंतराल में अपराधियों ने 8,43000 रुपये उड़ा लिये और फरार हो गए। फिलहाल चारों कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि यह लूट की घटना नहीं है। साजिश के तहत संग्रह की गयी राशि को उड़ाया गया है। फिर भी इस मामले में जो वीडियो फुटेज मिले हैं उसके आधार पर छानबीन की जा रही है। साथ ही सीएमएस कंपनी की गतिविधियों की जांच पुलिस कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity