पटना : शरीर को चीरने वाली ठंडी हवाओं कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं के चलने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गई। इससे ठिठुरन बढ़ गई, तेज हवाओं के कारण जन-जीवन पर असर पड़ा है। बढ़ी सर्दी ने लोगों के दिनचर्या को प्रभावित किया है।
ठण्ड बढ़ने के कारण पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी स्कूल सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया था। आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अचानक सर्दी बढ़ जाने के कारण बच्चों के सेहत पर इसका प्रभाव पड़ने पड़ सकता है, इसलिए ऐसा निर्णय लेना पड़ा।