पटना : रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज एक बार फिर पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ निकल पड़े। इस बार उनके निशाने पर कोतवाली थाना रहा जिसका घेराव करने वे पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी। हाल ही में डाकबंगला चौराहे पर मार्च के दौरान कुशवाहा और समर्थकों पर लाठीचार्ज एवं उनके खिलाफ दर्ज केस का वे विरोध कर रहे थे। कुशवाहा समेत उनके सभी समर्थकों को थाने से ही बेल भी दे दिया गया।
कुशवाहा जब समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाना पहुंचे तो थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद कुशवाहा को थाना के अंदर ले जाया गया जहां उन्होंने उनपर और उनके कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले को लेकर गिरफ्तारी देने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने कुशवाहा को पर्सनल बॉन्ड पर बेल दे दिया।
गौरतलब है कि रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने 2 मार्च को हुए आक्रोश मार्च के दौरान हुए लाठी चार्ज और उसके बाद उनपर और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमा के खिलाफ कोतवाली थाना में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। कुशवाहा ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि 2 फरवरी को आक्रोश मार्च के दौरान बिहार के शिक्षा सुधार के लिए अतिआवश्यक जन आन्दोलन के दौरान मेरी ह्त्या की साजिश की गई। उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझसे डर गए हैं और इसीलिए हमपर झूठे मुकदमे करा रहे हैं।