Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ठाकुर ने संभाली विप सभापति की कुर्सी, हुए निर्विरोध निर्वाचित

पटना : बिहार में पिछले दिनों यानी 10 अगस्त को गठित हुई नई सरकार द्वारा 24 और 25 अगस्त को विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र की शुरुआत के दिन विधान परिषद से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।

दरअसल, बुधवार को बिहार विधान परिषद विशेष सत्र के पहले दिन सभापति का चुनाव किया गया। इस दौरान महागठबंधन के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के नए सभापति चुन लिए गए हैं।

बता दें कि, बिहार विधान परिषद सभापति के पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर देवेश चंद्र ठाकुर ने आज ही अपना अपना नामांकन दाखिल किया था। देवेश चंद्र ठाकुर के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के अन्य बड़े नेता मौजूद थे। वैसे तो बिहार विधान परिषद के लिए चुनाव की तारीख 25 अगस्त तय की गई थी, लेकिन कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होने के कारण देवेश चंद्र ठाकुर को निर्विरोध निर्वाचित करते हुए जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया और हुआ विधान परिषद के सभापति बनाए गए।

गौरतलब हो कि, देवेश तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधान परिषद में आए हैं देवेश सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी नजदीकी माने जाते हैं।