Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

विवादों से घिरी दसवीं परीक्षा, तीन केन्द्रों पर परीक्षा कैंसिल

सिवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हुई एक सूचना सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बिहार के सिवान जिले में महाराजगंज के तीन परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षा कैंसिल कर दिया गया है।

दरअसल, बैंक के जिस लॉकर में क्वेश्चन पेपर रखे गए थे उन्हें परीक्षा के समय तक खोला ही नहीं जा सका जिस वजह से एग्जाम स्थगित करना पड़ गया। मालूम हो कि आज मैट्रिक की प्रथम पाली में इंग्लिश की परीक्षा होनी थी जिसे बैंक का लॉकर नहीं खुल पाने की वजह से स्थगित करना पड़ गया। जिसके बाद परीक्षार्थियों द्वारा जमकर हंगामा किया जाने लगा। जिसके बाद समझा-बुझाकर किसी तरह परेशानियों को शांत करवाया गया है। हालांकि दूसरी पाली की परीक्षा पहले से निर्धारित समय के अनुसार ली जाएगी। वहीं अब यह परीक्षा आगामी 9 मार्च को लिया जाएगा।

जानकारी हो कि इस बार के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित दसवीं बोर्ड परीक्षा पहले से ही विवादों से घिरा हुआ है। इससे पहले कल बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के शुरुआती दिन ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना दी गई जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच करवा कर परीक्षाओं को स्थगित करवा दिया है। उससे पहले बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल साइंस का क्वेश्चन वायरल होने पर बड़ा फैसला लिया गया और जमुई जिला जहां से यह पेपर लीक हुआ था वहां के डीएम और एसपी को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।