हिजाब विवाद पर पोस्ट लिखने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक में तनाव
नयी दिल्ली : हिजाब पर विवादित पोस्ट लिखने वाले एक बजरंग दल कार्यकर्ता की शिवमोगा में हत्या के बाद समूचे कर्नाटक में तनाव फैल गया है। पथराव और आगजनी की घटनाओं के बीच सरकार ने शिवमोगा समेत कुछ शहरों में धारा 144 लागू कर दिया है। हमलावरों ने बजरंग दल कार्यकर्ता पर बीती रात चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस सारे मामले पर आज सोमवार को कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस हत्या को हिजाब विवाद से जोड़ना फिलहाल जल्दबाजी होगी। जांच का नतीजा आने पर ही स्थिति साफ होगी। राज्य सरकार ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक बजरंग कार्यकर्ता हर्षा की हत्या भारती कालोनी में दौड़ा—दौड़ा कर चाकू से की गई। हर्षा दर्जी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही उसने फेसबुक पोस्ट में हिजाब विवाद पर विरोध में टिप्पणी की थी। समझा जाता है कि इसी के बाद वह कट्टरपंथियों की निगाह में चढ़ गया था।