Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

भजयुमो सचिव की हत्या, हत्यारों का ‘सर तन से जुदा’ लिंक के बाद भारी तनाव

नयी दिल्ली: कर्नाटक में एक भाजयुमो नेता की सर तन से जुदा स्टाइल में हत्या की खबर से पूरे राज्य में तनाव व्याप्त हो गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले के वेल्लारी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की तब हत्या कर दी गई जब वे अपनी दुकान बंद कर रात 9 बजे घर लौट रहे थे। जांच में पता चला कि प्रवीण की हत्या महज इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था। हत्या को PFI और SDPI से जोड़कर देखा जा रहा है।

PFI और SDPI का नाम आ रहा सामने

प्रवीण ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘उदयपुर में एक गरीब दर्जी का सिर कलम कर दिया गया। हत्यारों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी गई’। इसके अलावा प्रवीण ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की भी काफी भर्त्सना की थी। मालूम हो कि नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

इसबीच हिन्दूवादी संगठनों ने भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या के विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थक भी बड़ी संख्या में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ जिलों में बंद की कॉल भी दी गई है। राज्य में भारी तनाव को देखते हुए प्रषासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए पांच स्पेषल टीमें गठित की हैं।