Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी का मकसद सिर्फ चेहरा चमकाना, 2020 में फिर बनेगी नीतीश की सरकार : राजद विधायक

पटना : 2020 में बिहार विधानसभा का संभावित है। इसको लेकर तमाम पार्टियां अपने -अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गई है। वर्षों से चली आ रही मकर संक्रांति के अवसर पर सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं के आवास पर दही-चूड़ा का आयोजन किया जाता है। इसी अवसर पर इस बार सत्ताधारी पार्टी के तरफ से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोज का आयोजन किया गया था। मौके पर राजद के विधायक फराज़ फातमी भी वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से दी गई चूड़ा-दही पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तारीफों के पुल बांधे।

तारीफ करते हुए राजद विधायक ने कहा कि 2020 में एकबार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। फातमी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने कहा दिया कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा। तो फिर तेजस्वी किस मकसद से बिहार यात्रा पर निकले हैं ,इसका कोई औचित्य नहीं है। सिर्फ राजनीति में चेहरा चमकाना है।

बता दें कि फराज फातमी अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। 2015 विधानसभा चुनाव में वे दरभंगा के केवटी से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। इनके पिता अली अशरफ फातमी को जब 2019 में टिकट नहीं मिला तो वे जदयू में शामिल हो गए।