Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी के बोल,भूमिहार और यादव हो एक तो कभी कोई नहीं हरा सकता

पटना : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की तरफ से राजधानी पटना के बापू सभागार में परशुराम जयंती समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में पक्ष, विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। इसके साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव है इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने वही इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर से ए टू जेड का फार्मूला का समर्थन किया।

यदि हमारा और आपका साथ रहेगा तो बिहार का विकास

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं इसका प्रमाण एमएलसी चुनाव में पांच टिकट भूमिहार समाज को देने का निर्णय से समझा जा सकता है। इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि इसमें सिर्फ 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोगों द्वारा मत देकर सदन में भेजना यह साबित करता है कि यदि हमारा और आपका साथ रहेगा तो बिहार का विकास होगा।

तेजस्वी ने कहा कि रिश्ते न तो आचनक से बनते हैं और न ही बिगड़ते है। हम यहां वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए बल्कि यहां आप लोगों का विश्वास जीतने आए हैं। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जाति नहीं है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। लेकिन, भूमिहार समाज पढ़ा लिखा है बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि यह ठान ले तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि भूमिहार और यादव एक हो जाए तो कोई माई का लाल बिहार में नहीं हरा सकता।

वर्तमान सरकार से तंग आ चुके हैं बिहार के लोग

यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार से बिहार के लोग अब तंग आ चुके हैं, बिहार में सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है। इसके साथ ही बताया कि सुनामी हर जाति धर्म और समुदाय के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया। आज बुलडोजर और लॉडस्पीकर पर चर्चा हो रही है, जबकि हकीकत में महंगाई, बेरोजगारी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने पर चर्चा होनी चाहिए।

इस मौके पर बोचहां विधायक अमर पासवान कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।