Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी सीएम कुर्सी पर बैठेंगे तो कैसी होगी कानून-व्यवस्था, श्याम रजक से जानिए

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा जारी किया गया एग्जिट पोल के बाद महागठबंधन के नेता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। राजद नेताओं द्वारा इस बात की भी कल्पना कर ली गई है कि तेजस्वी यादव की सरकार में राज्य के अंदर कानून व्यवस्था कैसी होगी।

इस कड़ी में चुनाव पूर्व जदयू छोड़ राजद में शामिल हुए श्याम रजक ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार में राज्य के अंदर गोपालगंज, पुनपुन, मुंगेर जैसी कानून व्यवस्था नहीं होगी। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोई भी हो चाहे उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पूरे बिहार में कानून का राज होगा।

एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाने पर श्याम रजक ने कहा कि जनता ने फैसला कर लिया है कि तेजस्वी यादव को कुर्सी पर बैठाना है। पार्टी ने भी अपने स्तर से फिडबैक लिया है। कुल मिलाकर दो तिहाई बहुमत के साथ तेजस्वी यादव की बिहार में सरकार बनेगी।

वहीं उन्होंने अपने पुराने पार्टी के नेता नीतीश कुमार पर कहा कि उनको इस विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया है। वह इमोशनल कार्ड भी खेले पर उनका इमोशनल कार्ड काम नहीं आया।