पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ललन सिंह को मिलने के बाद राजद नेता तेजप्रताप यादव ने उनपर जोरदार हमला बोला है।
तेजप्रताप यादव ने ललन सिंह पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कागज़ी/सरकारी तौर पर सभी तरह के गुटखा, निकोटिन और तंबाकू युक्त पान मसालों पर प्रतिबंध है। इसके बाबजूद सरकारी व सुशासनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर समय पान मसाला चबाते रहते हैं।
तेजप्रताप ने कहा कि यूँ ही नहीं मैं “रजनीगंधा” कहलाता हूँ,सरकारी व् सुशासनी पार्टी के सबसे ऊँचे शिखर तक चबाया जाता हूँ..! मुँह में रजनीगंधा, कदमों में क़ायदे-क़ानून..!
मालूम हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने कहा कि अब उनकी पार्टी की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अब हम बिहार में ना केवल संगठन को धारदार बनाने जा रहे हैं। बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी का विस्तार करेगें।
वहीं, युपी चुनाव को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अगर भाजपा एनडीए के गठबंधन सहयोगी के रूप में उसे पर्याप्त सीटें नहीं देगी, तो उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके साथ ही जदयू एनडीए का दूसरा राजनीतिक दल होगा, जिसने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने इसकी घोषणा की और कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। सहनी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के दौरे से डरे हुए हैं।