तेजप्रताप के विरोध के बावजूद ऐश्वर्या के पिता को राजद टिकट!

0

पटना : महागठबंधन से सारण सीट पर लालू के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिये जाने की खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि इस बार राबड़ी देवी चुनाव नहीं लड़ेंगी। 2014 में इस सीट से राबड़ी देवी ही इस सीट से खड़ी हुईं थी, लेकिन चुनाव हार गईं थी। अब राबड़ी के इनकार पर चंद्रिका राय को टिकट दिये जाने की सूचना है। वह भी तब जब तलाक की अर्जी डालने के बाद लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप ने खुलकर अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर अपने पिता के लिए टिकट मांगने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। साफ है कि तेजप्रताप की इस मामले में एक नहीं चली है।
लालू के समधी चंद्रिका राय को सारण से राजद टिकट देने के पीछे दो वजहें हैं। एक तो यह कि बड़े पुत्र तेजप्रताप द्वारा तलाक की अर्जी डालने के बाद से ही जहां लालू परिवार की काफी भद पिटी है, वहीं रिश्तेदारी में भी खटास आने की सूचना है। ऐसे में चंद्रिका को टिकट देकर रिश्तेदारी की दरार को पाटने की कोशिश तो हुई ही है, जनता में भी लालू कुनबे की गिरती छवि को बचाने की कोशिश हुई है। राजद द्वारा यहां से चंद्रिका राय को टिकट देने के पीछे एक तर्क यह भी दिया जा रहा है कि इलाके के सबसे पुराने राजनीतिक परिवार से उम्मीदवार को खड़ा कर पार्टी यहां के वोटरों को रिझाने में कामयाब होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here