पटना : पटना में आज लालू पुत्र तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट से राजद कोटे से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा करने के तुरंत बाद छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफ़ा दे दिया। तेजप्रताप यादव अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ” छात्र राजद के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है, सबकी खबर है मुझे’।
https://twitter.com/TejYadav14/status/1111229882535694337
जाहिर है कि लालू फैमिली में सबकुछ ठीक नहीं है। पारिवारिक विवाद अभी थमा नहीं है और तेजप्रतान नित नई करगुजारियों के साथ पार्टी और परिवार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। हालांकि तेजप्रताप अब भी सीधे तरीके से तेजस्वी का नाम ले कर कुछ नहीं कह रहे। पर ट्वीट में उनका इशारा शायद राजद के अंदर उनके खिलाफ एक गुट के तैयार हो जाने से ही है। शायद इसीलिए उन्होंने महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर तेजस्वी और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना यह है कि क्या लोकसभा चुनाव में राजद पारिवारिक मतभेदों को सुलझा कर एकजुट हो सत्ता संग्राम में उतरता है या फिर बगावत झेलता है।
(सत्यम दुबे)