पटना : मां राबड़ी देवी तड़प रही हैं, पिता लालू यादव ने खाना—पीना—सोना सब त्याग दिया है, और उधर पुत्र तेजप्रताप वृंदावन में चैन की बंशी बजा रहे हैं। तस्वीर लालू कुनबे के बिखरने का ही संकेत दे रही है। हां, इसबीच तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को फोन पर बर्थडे विश जरूर किया, लेकिन वे किसी भी कीमत पर पटना लौटने को तैयार नहीं। उन्हें डर है कि घरवाले उनपर पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए दाखिल अर्जी को वापस लेने का दबाव बनाऐंगे। यही कारण है कि वे पटना नहीं लौटना चाहते।
आज लालू के दूसरे पुत्र तेजस्वी का जन्मदिन है और वे अभी दिल्ली में हैं। बताया जाता है कि जब तेजप्रताप ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए तेजस्वी को फोन किया तो उन्होंने तेजप्रताप से उनकी घर वापसी का गिफ्ट मांगा है।
उधर तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राबड़ी देवी का दर्द ट्विटर पर छलक पड़ा। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी भावना का इजहार करते हुए लिखा, ‘तेज-तेजस्वी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नई बुलन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है!’
तेजप्रताप ने अपनी हरकतों से न सिर्फ पूरे परिवार को नचा कर रख दिया है, बल्कि उन्होंने जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद का ब्लडप्रेशर भी हाई कर दिया है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू अपने पुत्र तेजप्रताप द्वार पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद से काफी तनाव में हैं। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा ने बताया कि लालू के स्वास्थ्य के लिए तनाव ठीक नहीं।70 वर्षीय श्री यादव को प्रतिदिन करीब 15 तरह की दवाइयां दी जा रही हैं। ऐसे में तनावग्रस्त होना और ठीक से नहीं सो पाना उनके स्वास्थ्य पर खराब असर डालेगा। डॉ. झा ने कहा कि पारिवारिक समस्याओं के कारण श्री यादव इन दिनों रात में काफी देर से सोते हैं। वह दिन-रात मिलाकर केवल छह घंटे ही सो पा रहे हैं, जो उनके लिए अच्छा नहीं है। उन्हें दवाई लेने की सलाह दी गई है ताकि वह ठीक से सो सकें और उनका रक्तचाप और मधुमेह नियंत्रित रहे।
अब आशा जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन समारोह में तेजप्रताप शामिल हो सकते हैं। इसके लिए तेजप्रताप को मनाने की कोशिश हो रही है। तेजस्वी अभी दिल्ली में हैं। तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर तेजप्रताप को बुलावा भेजा है। तेजप्रताप अभी वृंदावन में हैं। तेजस्वी और लालू के पूरे परिवार को उम्मीद है कि आज शुक्रवार को तेजप्रताप परिवार के इस समारोह में जरूर शामिल होंगे।