नई दिल्ली: एक स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली गुमनाम कलाकार रानू मंडल का विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से इतने लोगों तक पहुंची कि वह रातोरात सेलिब्रिटी बन गयी। स्टार बनने के कुछ ही दिनों बाद उसके व्यवहार और मानसिकता में बडी बदलाव आयी। कुछ माह पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट पालने वाली रानू अब अपने चाहने वालों से दूर रहना पसंद करने लगी है। उसके इस व्यवहार वाले विडियो भी तेजी से वायरल होने लगे हैं। ऐसे में उसकी बनी छवि बहुत तेजी से बिगड़ने लगी है। अब वह ख्याति प्राप्त कलाकार की श्रेणी से बहुत तेजी से गिरने लगी है। ऐसे में उसकी कमाई के स्रोत भी अचानक बंद होने लगे हैं। उसके साथ पुनः मुसिको भव की कहानी चरितार्थ होने लगी है। मात्र एक वीडियो वायरल हुई और उससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सनसनी फैल गयी थी। रातोरात मिली प्रसिद्ध ने हिमेश रेशमिया को भी प्रभावित किया था। बालीवुड में डेब्यू देने का उसे मौका भी मिल गया। उसके हर वीडियो और गाने को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। रानू अपने प्रशंसकों के सामने विनम्र दिखती थी। वहीं अब रानू का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर उसके प्रशंसक उसके निंदक बनने लगे हैं। सोशल मीडिया पर रानू के हाल के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उससे रानी के घमंड का प्रदर्शन होता हैं। वह अपने एक प्रशंसक महिला को बुरी तरह से डांटती हुई दिखती है। रानू मंडल के इस व्यवहार वाली विडियो भी तेजी से वायरल हुई है। लोगों उसके बहिष्कार की अपील करने लगे हैं। रानू मंडल पहले पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशनों पर गाना गाकर पैसे या खाने की चीज मांगती थी। इसी दौरान अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी। उसने रानू का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया, जिसमें वह संतोषानंद लिखित व लता मंगेशकर द्वारा गायी गयी ‘एक प्यार का नग्मा है’ गाती दिखी थी। उस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और वह देखते ही देखते स्टार बन गयी थी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity