तेजस्वी का सवाल : नीतीश बताएं विधायकों से लिए गए फंड का क्या हुआ ?
पटना : राजद विधायक मो. कामरान द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में नवादा जिले के अस्पतालों को 50 बेड मुहैय्या कराने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा से राजद विधायक मो. कामरान ने अपने निजी फंड से जिला सदर अस्पताल को 50 बेड उपलब्ध कराए है। विगत वर्ष कोरोना के नाम पर केंद्र सरकार ने सभी सांसदों तथा बिहार में नीतीश सरकार ने विधायकों का फंड लिया था।अब दवा और ऑक्सीजन तक नहीं मिल रहा। फंड का क्या हुआ?
मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर कोरोना को लेकर जोरदार हमला बोलते आ रहे हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार द्वारा आईजीआईएमएस में मुफ्त कोरोना इलाज को लेकर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिये। यह भी बताइए कि मात्र 100 बेड यानि केवल 100 मरीज़ों के लिए ही यह कथित सुविधा उपलब्ध है। अगर संभव है तो संपूर्ण जानकारी के साथ लिखित आदेश की कॉपी भी सार्वजनिक की जाए ताकि लोगों को सूचना ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही उन्होंने बिहार की जनता के नाम एक खुला पत्र भी लिखा था। जिसमें बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने अपील की थी कि लोग कोरोना से बचाव के लिए खुद से गाइडलाइन का पालन करें। तेजस्वी ने लिखा था कि बिहार की अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है। यहां न तो बेड है, न ऑक्सीजन है, दवा भी नहीं मिल पा रही है।